अवैध खनन घोटाले से जुड़े मामले में साहिबगंज के एसपी को ईडी का समन

अवैध खनन घोटाले से जुड़े मामले में साहिबगंज के एसपी को ईडी का समन

रांची, 10 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के अवैध खनन घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रही ईडी ने साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को समन भेजा है। उन्हें आगामी 22 नवंबर को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है।

ईडी अवैध खनन मामले में गवाह विजय हांसदा के कोर्ट में मुकर जाने के घटनाक्रम में एसपी से पूछताछ करेगी। उन पर अन्य गंभीर आरोप लगे हैं।

नौशाद आलम झारखंड के पहले आईपीएस हैं, जिन्हें ईडी ने समन किया है। हालांकि, इसके पहले साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से अवैध खनन मामले में पूछताछ की जा चुकी है।

ईडी अलग-अलग मामलों में आईएएस पूजा सिंघल और छविरंजन को पहले ही जेल भेज चुकी है। इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव रहे राजीव अरुण एक्का से भी पूछताछ हो चुकी है

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

E-Magazine