नई दिल्ली, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील को वित्त वर्ष 24 में 160.38 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 282.20 करोड़ रुपये था।
इसके अलावा का वित्त वर्ष 24 में कंपनी का एबिटा नुकसान 88 प्रतिशत कम होकर 16 करोड़ रुपये रह गया है। यह वित्त वर्ष 23 में 144 करोड़ रुपये था।
कंपनी के नुकसान में कमी आने की वजह खर्च में गिरावट आना है।
वित्त वर्ष 24 में कंपनी का कुल खर्च 540.76 करोड़ रुपये रहा है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 687.93 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 24 में कंपनी का कर्मचारी खर्च सालाना आधार पर 48.5 प्रतिशत घटकर 158.4 करोड़ रुपये रह गया है। यह वित्त वर्ष 23 में 307.53 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का विज्ञापन खर्च सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत घटकर 70.37 करोड़ रुपये रह गया है।
स्नैपडील की परिचालन से आय वित्त वर्ष 24 में 2.1 प्रतिशत बढ़कर 379.76 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 23 में 371.96 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की आय में सबसे बड़ा 252.55 करोड़ रुपये का योगदान मार्केट सर्विसेज का है। हालांकि, इसमें वित्त वर्ष 23 के मुकाबले सालाना आधार पर 9.6 प्रतिशत कमी आई है।
वित्त वर्ष 24 में कंपनी की इनेबलमेंट आय सालाना आधार पर 14.8 प्रतिशत बढ़कर 103.36 करोड़ हो गई है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की अन्य मदों से आय 8 गुना बढ़कर 23.85 करोड़ रुपये हो गई है।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, स्नैपडील ने यूनिकॉमर्स में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। कंपनी को आईपीओ से पहले मई-जून 2024 के दौरान 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी की सेकेंडरी सेल से 33 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे और अगस्त 2024 में आए आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से 81 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।
—आईएएनएस
एबीएस/