लेबनान से इजरायल पर दागे गए ड्रोन, आवासीय इमारत को बनाया निशाना

लेबनान से इजरायल पर दागे गए ड्रोन, आवासीय इमारत को बनाया निशाना

यरूशलेम, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि लेबनान से मध्य इजरायल में दागे गए दो ड्रोनों में से एक ने इजरायल के शहर हर्जलिया में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने शुक्रवार को बताया कि दूसरे ड्रोन को इजरायली वायु सेना ने रोक दिया था। दोनों ड्रोनों पर उसी समय से नजर रखी जा रही थी, जब वे इजरायली क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमले के समय इमारत के निवासी संरक्षित क्षेत्र में थे क्योंकि हर्जलिया और पास के शहरों रमत हशारोन और होद हशारोन में चेतावनी सायरन सक्रिय कर दिए गए थे।

हर्जलिया नगरपालिका के अनुसार, हमले के कारण बिजली की लाइनें गिर गईं, जिससे शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

इससे पहले शुक्रवार को आईडीएफ ने कहा था कि लेबनान से उत्तरी इजरायल में 100 से अधिक रॉकेट और मिसाइलें दागी गई थीं। ये हमले ऐसे समय में हुए जब इजरायल यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर को मनाने की तैयारी कर रहा था।

छुट्टियों के कारण अधिकांश सेवाएं बंद होने के बावजूद, गाजा में लड़ाई और लेबनान के साथ नए तनाव के कारण देश हाई अलर्ट पर है। अभी तक हिजबुल्लाह ने इनमें से किसी भी हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

–आईएएनएस

एफजेड/

E-Magazine