मुंबई, 30 सितंबर (आईएएनएस)। ‘रब से है दुआ’ में सुभान की भूमिका से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता धीरज धूपर ने शो में शादी के सीक्वेंस से एक शानदार झलक शेयर की है।
शो के शादी वाले सीक्वेंस में धीरज दूल्हे की ड्रेस में लाजवाब लग रहे हैं। लाल रंग की यह ड्रेस उनके किरदार की भावनात्मक गहराई और आकर्षण को बड़ी ही खूबसूरती के साथ उभारती है।
लाल चूड़ीदार और मैचिंग मोजरी के साथ उनकी आकर्षक लाल शेरवानी ने एक भव्य भारतीय शादी के सार को पूरी तरह से दर्शकों के सामने पेश किया है।
इस सीन में देखा जा सकता है कि सुभान, मन्नत (सीरत कपूर द्वारा अभिनीत) से शादी करने के लिए तैयार है। दोनों ही कलाकार लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
धीरज ने कहा, “लाल रंग एक शक्तिशाली रंग है जो विशेष रूप से भारतीय शादियों में प्रेम, जुनून और परंपरा का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही यह खुशी और आत्मविश्वास को भी दिखाता है, जो इसे इस शादी के ट्रैक के लिए एकदम सही विकल्प बनाता है।
धीरज के इस लुक से दर्शक शो में कुछ खास की उम्मीद कर सकते हैं। शो में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इबादत (यशा रूघानी) सुभान और मन्नत की शादी को रोकने के लिए क्या कदम उठाती है।
एलएसडी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया शो ‘रब से है दुआ’ जी टीवी पर प्रसारित होता है।
निजी जिंदगी में धीरज ने अभिनेत्री विन्नी अरोड़ा से शादी की है। ‘मात पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर पहली बार मिले इस जोड़े ने 16 नवंबर 2016 को दिल्ली में शादी की थी और 10 अगस्त 2022 को उनके घर नन्हे मेहमान का आगमन हुआ।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की और ‘मात-पिता के चरणों में स्वर्ग’ शो से टीवी स्क्रीन पर डेब्यू किया।
उन्होंने ‘बहनें’ में भावेश पटेल, ‘मिसेज तेंदुलकर’ में सुशांत और ‘जिंदगी कहे-स्माइल प्लीज’ में शिखर की भूमिका भी निभाई।
धीरज ने ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ में अमर और ‘ससुराल सिमर का’ में प्रेम भारद्वाज ने भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने ‘कुंडली भाग्य’, ‘शेरदिल शेरगिल’ और ‘सौभाग्यवती भव : नियम और शर्तें लागू’ में भी अभिनय किया है।
वह ‘झलक दिखला जा 10’ और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं।
–आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे