नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया, जो उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद को दिल्ली के न्यू अशोक नगर से जोड़ता है। इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों ने सफर की तारीफ की और पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों वाला 55 किलोमीटर लंबा आरआरटीएस कॉरिडोर रविवार को चालू हो गया। यहां पर यात्री सेवाएं शाम 5 बजे से शुरू हुईं। इस कॉरिडोर पर हर 15 मिनट पर ट्रेन गुजरेंगी। न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक की यात्रा का किराया मानक कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है।
आनंद विहार से यात्रा करने वाले एक यात्री ने बताया कि इस रूट पर एक नई कनेक्टिविटी और मॉडर्न ट्रेन मिल गई है। यह बहुत ही तेज है, सड़क से पहले जो समय लगता था, उससे कम समय में अब सफर किया जा सकता है। मेरठ वाले लोगों के लिए यह बहुत फायदेमंद है।
यात्री जोगिंदर कुमार ने बताया कि दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के उद्घाटन से बहुत सारे समय की बचत हो रही है।
एक अन्य यात्री ने बताया कि सड़क से जाते समय जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। प्रदूषण का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इससे छुटकारा मिल गया है, वहीं सबसे अच्छी बात है कि समय की बचत हो रही है। मेरठ से बहुत जल्दी दिल्ली पहुंचा जा सकता है।
महिला यात्री रिद्दिमा ने बताया कि दिल्ली से मेरठ तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन में काफी साफ-सफाई और आरामदायक है। पहले जिस रास्ते में तीन-चार ऑटो चेंज करके और फिर मेट्रो लेना पड़ता था, लेकिन अब नमो भारत के बाद मेट्रो लेकर आसानी से गंतव्य तक पहुंच जाऊंगी।
अन्य यात्रियों ने ऐसी सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने किफायती किराए और कम समय में दूरी तय करने को फायदेमंद बताया।
–आईएनएस
एससीएच/सीबीटी