अफगानिस्तान में ताजा तूफान और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई

अफगानिस्तान में ताजा तूफान और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई

काबुल, 25 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के फरयाब और पड़ोसी सारी पुल प्रांत में पिछले दो दिनों में हुई बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता एस्मातुल्ला मुरादी ने कहा कि फरयाब प्रांत के लॉलाश जिले में शुक्रवार से भारी बारिश और बाढ़ के कारण 12 लोगों की जान चली गई और 11 अन्य घायल हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता हबीबुल्लाह मसरोर ने पुष्टि की है कि पिछले दो दिनों में सारी पुल प्रांत में प्राकृतिक आपदा से चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है।

युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में पिछले महीने भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से सैकड़ों लोग मारे गए, हजारों घर नष्ट हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए।

–आईएएनएस

एसजीके/

E-Magazine