दो बदमाशों को दनकौर पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, चोरी का माल और अवैध हथियार बरामद

दो बदमाशों को दनकौर पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, चोरी का माल और अवैध हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस और दो बदमाशों के बीच बीती देर रात चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुए। इनके पास से चोरी का माल बरामद किया गया है और अवैध हथियार भी बरामद हुआ है।

थाना दनकौर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 9 जनवरी को थाना दनकौर पुलिस गलगोटिया से सलारपुर अंडरपास की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी। उसी वक्त सामने से एक रेहड़ा पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिन्हें रुकने का इशारा करने पर उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक घायल बदमाशों की पहचान फिरोज और नासिर के रूप में हुई है। बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 10 सैटरिंग प्लेट और रेहड़ा बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह बदमाश चोरी के माल को बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस को मुखबिर की खबर मिली और उसके बाद चेकिंग के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया है कि इन बदमाशों ने 3 जनवरी की रात में यमुना प्राधिकरण निकट गांव अट्टा फतेहपुर में पेटी ठेकेदार के यहां 10 सैटरिंग प्लेट के पीस चोरी किए थे। जिसके संबंध में थाना दनकौर पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एएस

E-Magazine