सीआईएसएफ और तरुण संघा की संघर्षपूर्ण जीत

सीआईएसएफ और तरुण संघा की संघर्षपूर्ण जीत

नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस। डीएसए प्रीमियर लीग में आज यहां अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में सीआईएसएफ प्रोन्टैक्टर ने गत विजेता गढ़वाल हीरोस फुटबाल क्लब को एकमात्र गोल से हरा कर पूरे अंकों के साथ विजय अभियान जारी रखा l

विजेता के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच मोहम्मद इमरान ने गोल किया l एक अन्य मुकाबले में फ्रेंड्स यूनाइटेड ने तरुण संघा पर 3-2 की जीत दर्ज की l विजेता के लिए जितेंदर सिंह राणा ने तिकड़ी जमाई l पराजित टीम के गोल लंगवारदम थांगा और साकिर अली ने किए l

पिछली लीग की विजेता गढ़वाल और सीआईएसएफ के बीच खेला गया मैच उतार चढ़ाव वाला रहा। फर्क सिर्फ इतना है कि सीआईएसएफ ने कई मौके गंवाने के बाद 55वें मिनट में गोल किया l रेल पेल में इमरान विजयी गोल जमाने में सफल रहा, जोकि कई मौके बेकार होने के बाद संभव हुआ l हालांकि गढ़वाल ने लगातार प्रयास किए लेकिन उसके फारवर्ड नजदीक से मौके गंवाते रहे l इस नतीजे से सीआईएसएफ ने नौ मैचों में 20 अंक बना लिए हैं l गढ़वाल के मात्र 15 अंक हैं।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine