बीजिंग, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को चीन की राजधानी पेइचिंग में उत्तर कोरिया के उप विदेश मंत्री पाक म्युंग-हो से मुलाकात की। इस समय पाक म्युंग-हो चीन और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक परामर्श में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं।
मुलाकात के दौरान, वांग यी ने चीन और उत्तर कोरिया के बीच पारंपरिक मित्रता की मूल्यवान संपत्ति पर जोर दिया, जिसे दोनों पक्ष संजोते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन और देखभाल के तहत, यह पारंपरिक दोस्ती एक नए युग में विकसित हुई है।
चीन लगातार उत्तर कोरिया के साथ अपने संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से देखता है, और अपने मैत्रीपूर्ण सहकारी संबंधों के निरंतर और स्थिर विकास को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर कोरिया के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं, पाक म्युंग-हो ने कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की इच्छा और नए युग की आवश्यकताओं के अनुरूप चीन के साथ संबंधों को गहरा और विकसित करना उत्तर कोरिया का दृढ़ रुख है। उत्तर कोरिया चीन के साथ बहुपक्षीय समन्वय को मजबूत करना और आम हितों और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा करना जारी रखेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस