यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने के लिए चीन निरंतर प्रयासरत रहेगा : चीनी उप प्रतिनिधि

यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने के लिए चीन निरंतर प्रयासरत रहेगा : चीनी उप प्रतिनिधि

बीजिंग, 29 अगस्त (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी उप स्थाई प्रतिनिधि कंग शुआंग ने 28 अगस्त को सुरक्षा परिषद की यूक्रेनी मुद्दे की समीक्षा के दौरान कहा कि चीन “ग्लोबल साउथ” और सम्बंधित देशों के साथ घनिष्ठ संपर्क और संचार बनाए रखने तथा यूक्रेनी संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने को तैयार है।

कंग शुआंग ने दोहराया कि यूक्रेनी मुद्दे पर, चीन हमेशा कहता है कि सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों का पालन किया जाना चाहिए, सभी देशों की वैध सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, और संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए सभी प्रयासों का समर्थन किया जाना चाहिए। चीन इनके आधार पर संकट के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देना जारी रखेगा।

कंग शुआंग ने कहा कि यूक्रेन संकट को ढाई साल हो गया है। इस महीने की शुरुआत से, युद्ध की स्थिति में नए बदलाव आए हैं, संघर्षरत दोनों पक्ष भीषण लड़ाई के एक नए दौर में दाखिल हुए हैं, जिससे कई लोग हताहत हुए हैं और बुनियादी ढांचे को नुकसान हुआ है। यदि युद्ध अंतहीन रूप से जारी रहता है, तो यह केवल अधिक नुकसान और विनाश लाएगा, और अंततः दोनों की हार होगी, जो अस्थिर और अशांत दुनिया को और अधिक अप्रत्याशित स्थिति में धकेल देगा।

कंग शुआंग ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि शांति की राह बहुत कठिन है, चीन हमेशा शांति के लिए काम करने और बातचीत को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine