असम में इन्वेस्टमेंट समिट से पहले देश के बड़े कारोबारियों से मिले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

असम में इन्वेस्टमेंट समिट से पहले देश के बड़े कारोबारियों से मिले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

मुंबई, 6 जनवरी (आईएएनएस)। असम में 25-26 फरवरी के बीच होने वाली इन्वेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट ‘एडवांटेज असम 2.0’ में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मुबंई दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने देश के कई दिग्गज कारोबारियों से मुलाकात की।

अपने दौरे के बारे में जानकारी देते हुए सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे कई कारोबारी समूहों के साथ काफी प्रोडक्टिव बातचीत हुई है। इसमें टाटा ग्रुप भी शामिल है, जो पहले से ही असम में निवेशित है और 30,000 करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर प्लांट बना रहा है। इसके अलावा टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर हम कैंसर केयर क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिनके साथ मिलकर हमने 17 हॉस्पिटल स्थापित किए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि असम डिफेंस प्रोडक्शन के लिए नेचुरल हब है। इस सेक्टर पर भी हम ध्यान दे रहे हैं और इसे राज्य में बढ़ाने के लिए हमने अदाणी ग्रुप से बातचीत की है।

सरमा के मुताबिक, असम में पहले से ही बड़ी हाइड्रो कार्बन इंडस्ट्री मौजूद है। हमारे पास पांच रिफाइनरी है। इससे बढ़कर अब आगे नए क्षेत्रों में निवेश कैसे लाया जाए, इस पर फोकस रहेगा। सेमीकंडक्टर, टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक में हमने काफी काम किया है। असम में हम सेमीकंडक्टर के लिए पूरा इकोसिस्टम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।

सरमा ने आगे कहा कि सभी प्रमुख कारोबारी इस समिट में भाग लेंगे। इसका असम के डेवलपमेंट में एक अहम योगदान रहेगा।

निवेश को लेकर सवाल पूछने पर सरमा ने कहा कि समिट के दौरान कितना निवेश आएगा। इसको लेकर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। मैं कोई टारगेट लेकर नहीं चल रहा।

मुख्यमंत्री सरमा पिछले तीन दिनों से मुंबई में हैं और उन्होंने शीर्ष उद्योगपतियों के साथ बैठकें की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार असम को निवेशकों के लिए एक अनुकूल गंतव्य बनाने की दिशा में काम कर रही है।

–आईएएनएस

एबीएस/

E-Magazine