यूपी में आज बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

यूपी में आज बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

देश भर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। पिछले कुछ दिनों से आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से आस पास के इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। इस बीच दिल्ली से लेकर नोए़डा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाके में बीते कल हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली थी। इस दौरान वहां तेज रफ्तार हवा भी चली, जिसेस मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ गया है। इस बीच आज के मौसम पर सोमवार यानी 4 मार्च को मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है। विभाग के तहत आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार हैं। वहीँ, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी भी किया गया है।

UP में आज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

मौसम विभाग के तरफ से जारी अपडेट के हिसाब से यूपी के लखनऊ से लेकर कानपुर तक हल्की बारिश और ओला गिरने की संभावना है। आज प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए नजर आएंगे। साथ ही यहाँ आंधी-पानी की संभावना है।

इन इलाकों में भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज

वहीँ, बिहार, झारखंड और राजस्थान में भी आज बादल की बौछारें नजर आएंगी। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना है। इन इलाकों में बीते दिनों हुई बारिश के बाद से ठंड बढ़ गई है।

दिल्ली में आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार

इस बीच आह दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इन सबके चलते राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त ठण्ड बढ़ सकती है।

E-Magazine