चहल का चला जादू, झटके चार विकेट

चहल का चला जादू, झटके चार विकेट

मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस) भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की जादुई गेंदबाजी की बदौलत इनकम टैक्स ने मंगलवार को डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी ग्राउंड में डीवाई पाटिल टी20 कप में केनरा बैंक को 135 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।

बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, विशांत मोरे (61) और शेल्डन जैक्सन (32) के बीच दूसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी से इनकम टैक्स को अच्छी मदद मिली। बाद में कप्तान महिपाल लोमरोर ने सिर्फ 21 गेंदों पर पांच छक्कों और दो चौकों की मदद से 49 रनों की तेज पारी खेली। अंत में सुमित कुमार ने 18 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। इनकम टैक्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 244 रन का विशाल स्कोर बनाया।

इसके जवाब में केनरा बैंक की पारी बिना किसी संघर्ष के सिमट गई और वे 16 ओवर में मात्र 109 रन पर आउट हो गए। गेंद के साथ स्टार चहल (4-22), प्रदीप्ता प्रमाणिक (2-24) और सुमित कुमार (2-13) थे।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में, रिलायंस 1 ने जैन इरिगेशन के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। बल्ले से प्रमुख योगदानकर्ता नमन धीर (55) और तिलक वर्मा (40) थे। जैन के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अरशद खान (2-27) और मयंक यादव (2-45) थे।

जवाब में जैन ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अंत में सूरज शिंदे (30 नाबाद ) और अरशद खान (40 नाबाद) ने नौवें विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की। अंत में जैन को अंतिम गेंद पर छक्का चाहिए था, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और पांच रन से हार गए। जैन इरिगेशन की पारी 20 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन पर ठिठक गई। रिलायंस 1 के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नमन धीर (2-26), देव लाकड़ा (2-12) और कप्तान पीयूष चावला (2-41) थे।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine