बुलंदशहर में बारातियों से भरी कार नहर में डूबी!

बुलंदशहर में बारातियों से भरी कार नहर में डूबी!

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ, एक दर्दनाक हादसे में कार सवार छह लोग नहर में डूब गए। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। इस बीच बचाव कार्य भी तत्काल शुरू किया गया। इस दौरान मौके पर तीन के शव मिल गए हैं, वहीं 3 लोग अभी भी नहीं मिले हैं।

खबर है कि रविवार यानी 3 मार्च को बुलंदशहर जिले के कपना गांव स्थित नहर के पुल पर एक ईको कार बेकाबू होकर पानी में गिर गई। इस कार में करीब 8 लोग सवार थें। जानकारी के अनुसार यह सभी लोग ककोड़ के गांव शेरपुर से अलीगढ़ बरात में जा रहे थे। हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए।  इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जिनमे 3 की मौत हो चुकी है, तो तीन की तलाश अभी भी जारी है। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। खबर मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूत्रों के अनुसार ककोड़ इलाके के शेरपुर गांव के निवासी रोबिन की कल अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी। इस समारोह में शामिल होने के लिए रोबिन का भतीजा मनीष उम्र 22 वर्ष पुत्र देवीराम अपने परिवार के साथ ईको कार में जा रहा था। इस दौरान जब कार जहांगीरपुर की कपना नहर के पुल पर पहुंची, तब अनियंत्रित होकर नहर में नीचे गिर गई। इस बीच इस पूरे हादसे को वहां से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों के मदद से कार सवार लोगों को निकालने के प्रयास कर पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय गोताखोर के तरफ से जारी बचाव कार्य में सोमवार सुबह तक पानी में डूबे 5 लोगों को बाहर निकला गया है जिसमें 3 की डूबने के चलते मौत हो गई है, अन्य की तलाश की जा रही है।

वहीं, मामले के संज्ञान में आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदना जाहिर करते हुए मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजे देने की घोषणा की है।

E-Magazine