नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 8,244 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 338 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने 19,052 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक अर्धवार्षिक लाभ भी कमाया है।
बीपीसीएल ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए परिचालन से 1,16,594 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 1,28,333 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में तेल दिग्गज का स्टैंडअलोन मुनाफा 8,501 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 304 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि के लिए कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 15.42 डॉलर प्रति बैरल था, जबकि 1 जुलाई 2022 से लगाए गए विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क, सड़क और बुनियादी ढांचे उपकर के प्रभाव को शामिल करने से पहले इसी तुलनात्मक अवधि में 22.30 डॉलर प्रति बैरल था।
वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही के लिए स्टैंडअलोन कर पूर्व लाभ 13,679.21 करोड़ रुपये है, जबकि वित्त वर्ष 22-23 की दूसरी तिमाही में 1,991.41 करोड़ रुपये है; वित्तीय वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही में कर पूर्व लाभ मार्जिन 11.73 प्रतिशत था, जबकि वित्तीय वर्ष 22-23 की दूसरी तिमाही में 1.55 प्रतिशत था।
30 सितंबर 2023 को ऋण-इक्विटी अनुपात (30 सितंबर, 2022 के 1.10 गुणा के मुकाबले) 0.32 गुणा था।
फीजिकल प्रदर्शन- चालू तिमाही में, वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में थ्रूपुट 9.35 एमएमटी बनाम 8.82 एमएमटी था। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में बाजार बिक्री 12.19 एमएमटी थी, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 11.44 एमएमटी थी।
बिक्री 6.56 फीसदी बढ़ी है। अप्रैल से सितंबर’ 2023 के दौरान तुलनात्मक अवधि में थ्रूपुट 19.71 एमएमटी बनाम 18.51 एमएमटी था। अप्रैल से सितंबर’ 2023 की अवधि के लिए बाजार की बिक्री तुलनात्मक अवधि में 23.20 एमएमटी से बढ़कर 24.94 एमएमटी (7.50 प्रतिशत की वृद्धि) हो गई है।
–आईएएनएस
एफजेड/एकेजे