बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की दिखाई झलक


मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने बर्थडे की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की।

वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां करुणा, पत्नी नताशा, भतीजी और अपने कुत्ते जॉय के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं।

वरुण ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “बढ़ रहा हूं, सीख रहा हूं और फिर भी वैसे ही बने रहने की कोशिश कर रहा हूं। अद्भुत शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद। मैंने केक का थोड़ा सा हिस्सा खाया, मैं जल्द ही एक नई फिल्म शुरू करने वाला हूं, इसलिए इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।”

वरुण ने ये नहीं बताया कि वह किस फिल्‍म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

हालांकि सिल्वर स्क्रीन पर वरुण अगली बार ‘बेबी जॉन’ में दिखाई देंगे, जो 31 मई को रिलीज होगी। ए. कालीस्वरन द्वारा निर्देशित यह फिल्म कीर्ति सुरेश की हिंदी फिल्म की शुरुआत है और इसमें वामिका गब्बी भी हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं।

एक्शन एंटरटेनर में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी हैं। जियो स्टूडियोज एटली और सिने1 स्टूडियोज के सहयोग से ‘बेबी जॉन’ प्रस्तुत करता है। एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज प्रोडक्शन के लिए इस फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Back to top button
E-Magazine