बिहार चुनाव : पीएम मोदी के नवादा आगमन से लोग उत्साहित, बोले- फिर एक बार, तय है एनडीए सरकार


नवादा, 2 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को बिहार के नवादा आगमन पर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। उनके कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल दिखा। लोग दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को सुनने को लेकर उत्साहित दिखे।

रैली स्थल पर पहुंचे एक व्यक्ति ने आईएएनएस से कहा कि जनता ने 14 नवंबर को बिहार में एनडीए सरकार को लाने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में विकास की किरण हर घर तक पहुंचाई है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास कार्यों का प्रभाव आज इस जनसभा में साफ झलक रहा है।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी इस रैली में कोई नई घोषणा नहीं करेंगे, फिर भी लोगों की भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि राज्य में एनडीए की लहर बरकरार है। उन्होंने यह भी कहा कि हर बार जब प्रधानमंत्री मोदी बिहार आते हैं, वे हजारों करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करते हैं। लोगों का यह समर्थन बताता है कि इस बार भी एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी।

रितिका कुमारी ने बताया कि मैंने पूरी रात मेहनत कर पीएम मोदी की पेंटिंग बनाई है। मुझे उनका ‘स्वच्छ भारत अभियान’ बहुत पसंद है। पहले की अपेक्षा अब बिहार में महिलाएं अधिक सुरक्षित महसूस करती हैं।

वहीं, एक बुजुर्ग महिला ने कहा, “पीएम मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। हमें गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री देश को आगे ले जा रहे हैं। राम मंदिर का निर्माण कार्य सराहनीय है। मोदी जी हमारे लिए पूजनीय हैं।”

भाजपा महिला कार्यकर्ता ने कहा, “पीएम मोदी का नवादा आगमन ऐतिहासिक है। वह महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति समर्पित हैं। एनडीए की सरकार में महिलाएं सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं। इसका श्रेय पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को जाता है।”

अनीता गुप्ता ने कहा, “जब मुझे पता चला कि पीएम मोदी नवादा आ रहे हैं, तब से मैं उपवास पर हूं। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी सर्जिकल स्ट्राइक की गई, जो बेहद सराहनीय कदम था। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार का चुनाव भी वह ही जीतेंगे।”

निवासी गोपाल कुमार ने बताया, “नवादा जिले में हर ओर उत्साह का माहौल है। एनडीए सरकार के कार्यकाल में जनता को अनेक योजनाओं का लाभ मिला है और इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार तय है।”

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button