'वेट्टैयन' से बिगबी का तमिल में डेब्यू, 33 साल बाद 'थलाइवा' और अमिताभ की दिखेगी दमदार जोड़ी

'वेट्टैयन' से बिगबी का तमिल में डेब्यू, 33 साल बाद 'थलाइवा' और अमिताभ की दिखेगी दमदार जोड़ी

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। तमिल मेगास्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘वेट्टैयन : द हंटर’ का ट्रेलर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज कर दिया गया। 2 मिनट 44 सेकंड के इस ट्रेलर में ‘थलाइवा’ भरपूर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

खास बात यह भी है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में हैं, जो 81 साल की उम्र में ‘वेट्टैयन’ के साथ तमिल में डेब्यू करने जा रहे हैं। जिसके बाद दर्शक फिल्म की रिलीज होने को लेकर और एक्साइटेड हैं।

33 साल बाद बिग बी और रजनीकांत दो मेगास्टार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे और दर्शकों को एंटरटेन भी करेंगे। इससे पहले अमिताभ और रजनीकांत ‘गिरफ्तार’, ‘हम’ और ‘अंधा कानून’ फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं। तीनों ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी। ऐसे में एक बार फिर यह जोड़ी 33 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएगी।

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि 33 साल बाद दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर क्या फिर धमाल मचा पाती है या नहीं?

73 वर्षीय रजनीकांत अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें दिल के मेन ब्लड वेसल्स (एओर्टा) में सूजन होने की वजह से एडमिट करवाया गया है। फिल्म एक्टर पूरी तरह से अब ठीक हैं।

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो, ‘वेट्टैयन’ का ट्रेलर एक्शन से भरपूर दिखाई दे रहा है। 73 साल के रजनीकांत फुल एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में दोनों सुपरस्टार का लुक भी बेहद दमदार है।

ट्रेलर की शुरुआत में देखा जा सकता है कि महिलाओं की हत्या के बाद लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन करते हैं और सरकार से आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हैं।

पुलिस को एक अपराधी की तलाश है, जो महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। इसके बाद ट्रेलर में दिखाया गया है कि पुलिस आरोपी का एनकाउंटर करने की भी प्लानिंग कर रही है।

फिल्म में रजनीकांत पुलिस अधिकारी के भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन वकील के रोल में हैं। ट्रेलर देखकर साफ हो रहा है कि दोनों ही सुपरस्टार के बीच अनबन है। जो दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचने को मजबूर कर देगी।

इस फिल्म में बिग-बी के अलावा फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह और दुशारा विजयन भी दिखाई देंगे।

फिल्म ‘वेट्टैयन’ का निर्देशन टीजे ग्नानवेल ने किया है। फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 10 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

–आईएएनएस

एसके/एबीएम

E-Magazine