भारती सिंह ने कृष्णा अभिषेक को बांधी राखी, कहा- 'हम एक-दूसरे को जमकर चिढ़ाते हैं'

भारती सिंह ने कृष्णा अभिषेक को बांधी राखी, कहा- 'हम एक-दूसरे को जमकर चिढ़ाते हैं'

मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। कॉमेडियन भारती सिंह ने ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के अपने को-स्टार कृष्णा अभिषेक को राखी बांधी और अपने खास बॉड‍िंग के बारे में बताया।

शो के अपकमिंग एपिसोड में उस वक्त हर कोई इमोशनल हो गया, जब भारती ने कृष्णा की कलाई पर राखी बांधी।

कृष्णा के बारे में भारती ने कहा, “कृष्णा और मेरे बीच एक अनोखा रिश्ता है। हम स्टेज पर और स्टेज से बाहर दोनों जगह लोगों को हंसाते हैं। भाई-बहनों की तरह, हम एक-दूसरे को जमकर चिढ़ाते हैं, लेकिन जब जरूरत होती है तो हम हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं। हमारा रिश्ता शब्दों से परे है, हम एक-दूसरे को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और साथ ही बातों को हल्के-फुल्के अंदाज में रखते हैं। हालांकि मेरे इंडस्ट्री में कई दोस्त हैं, लेकिन कृष्णा और मेरे बीच जो रिश्ता है, वह वाकई खास है।”

इस शो को शेफ हरपाल सिंह सोखी जज करते हैं। इसमें अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, रीम शेख, जन्नत जुबैर रहमानी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सुदेश लहरी, कश्मीरा शाह और निया शर्मा शामिल हैं।

‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ कलर्स पर प्रसारित होता है।

कृष्णा को अब से पहले कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए जाने वाले सेलिब्रिटी चैट शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कई किरदारों में देखा गया था।

वह जल्द ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, इसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, अरशद वारसी, परेश रावल, तुषार कपूर, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े जैसे कई सितारे शामिल हैं।

वहीं, भारती की बात करें तो वह कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ और ‘कॉमेडी सर्कस’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं। उन्होंने कृष्णा अभिषेक के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ शो को होस्ट भी किया है।

वह कई रियलिटी शो की होस्ट भी रह चुकी हैं, जैसे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 5’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 7’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 8’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’, ‘डांस दीवाने 3’ और ‘डांस दीवाने 4’।

भारती ने स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया’ में भी हिस्सा लिया।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

E-Magazine