बीजिंग, 6 सितंबर (आईएएनएस)। कई अफ्रीकी देशों की मीडिया संस्थाओं का ध्यान हाल में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन पर केंद्रित हुआ है। उनके विचार में वर्तमान शिखर सम्मेलन से अफ्रीका और चीन के बीच सहयोग की दिशा स्पष्ट होगी और इसमें नई उम्मीद जगेगी।
रवांडा के अखबार ‘नया समय’ ने लेख प्रकाशित कर कहा कि वर्तमान शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी देशों और चीन के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए नया खाका तैयार किया। शिखर सम्मेलन में संपन्न घोषणा पत्र में मुख्य मुद्दों पर अफ्रीका और चीन के बीच आम सहमति जुटाई गई और भविष्य में उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग की योजना बनाई।
दक्षिण अफ्रीका के अखबार ‘राजनयिक चक्र’ के संस्थापक केतन बुहाना ने कहा कि पेइचिंग शिखर सम्मेलन अफ्रीका और चीन के बीच सहयोग मजबूत करने और सहयोग को नए स्तर पर पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण है। साझा दृष्टिकोण, रणनीतिक संपर्क और उच्च गुणवत्ता वाले विकास पर वचन के जरिए अफ्रीका-चीन संबंध समृद्ध और संतुलित नए वैश्विक युग के निर्माण में मदद करेंगे।
घाना मीडिया ‘घानानेट’ ने टिप्पणी जारी कर कहा कि पेइचिंग शिखर सम्मेलन अफ्रीका और चीन के बीच सहयोग का भविष्य निश्चित करेगा और व्यापार, निवेश, तकनीक और शासन में सहयोग का विस्तार करेगा।
सेनेगल के राष्ट्रपति ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया कि पेइचिंग शिखर सम्मेलन में उद्योग, कृषि, ऊर्जा और डिजिटल प्रौद्योगिकी का समर्थन करने के लिए ठोस वचन दिया गया। भविष्य में सेनेगल और चीन विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग जारी रखेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/