आजमगढ़: पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, सात तमंचे और अन्य सामान बरामद
आजमगढ़, 27 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी लालधारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सात निर्मित, तीन अर्धनिर्मित तमंचे और अन्य सामान बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि थाना तहबरपुर पुलिस और एसओजी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाना का काम करता है। सूचना पर टीम ने दबिश दी और लालधारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
लालधारी के पास से सात निर्मित तमंचा, तीन अर्धनिर्मित तमंचे, 315 बोर का एक मिस कारतूस, छह नाल अर्धनिर्मित और इसके अलावा 167 सामान व औजार बरामद किए हैं। इन औजारों का तमंचा बनाने में उपयोग किया जा रहा था। उसमें 1 ड्रिल मशीन, 10 ड्रिल मशीन के बिट (वर्मा), 2 ड्रिल मशीन का पाना, 1 ग्राइंडर मशीन, रेगमार्क के 6 पीस, 6 सरिया काटने की डिस्क, एक पांच किग्रा का बाट, 10 प्लास, एक बड़ा हथौड़ा, सुम्मी, छेनी, आरी, 13 पेचकस, स्प्रिंग, एक नाल का होल सेट करने वाला ठासा इस तरह कुल 167 सामान शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी अवैध शस्त्र बनाने के लिए जेल जा चुका है। उसके खिलाफ पूर्व में 12 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी के गिरोह की जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि आसपास के जिलों से जो भी उसे ऑर्डर देते था, उसके लिए तमंचा बनाता था। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जिन लोगों ने आरोपी से तमंचा खरीदा है, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
–आईएएनएस
एफजेड/