ऑडी इंडिया ने 2024 में बेची 5,816 कार, भारत में पूरा हुआ 1 लाख यूनिट का आंकड़ा

ऑडी इंडिया ने 2024 में बेची 5,816 कार, भारत में पूरा हुआ 1 लाख यूनिट का आंकड़ा

मुंबई, 3 जनवरी (आईएएनएस)। जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने जानकारी दी कि कंपनी ने इस साल भारत में 5,816 कार बेची। चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,927 रिटेल यूनिट की बिक्री की।

इसी के साथ ऑटो मेकर ने अब तक देश में 1,00,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने बताया कि ब्रांड के प्री-ओन्ड कार बिजनेस ‘ऑडी अप्रूव्ड : प्लस’ ने पिछले साल की तुलना में 2024 में 32 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “2024 की पहली छमाही ऑडी इंडिया के लिए आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियां लेकर आई, फिर भी हमारे उत्पादों की निरंतर मांग हमारे ग्राहकों के ब्रांड पर अटूट विश्वास को दर्शाती है। 2024 की दूसरी छमाही में सप्लाई में सुधार के साथ, पिछली तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में वॉल्यूम में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई।”

ढिल्लों ने बताया, “इस साल भारत में 1,00,000 कारों की बिक्री के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज की गई। नई ऑडी क्यू8 और ऑडी क्यू7 की शुरुआत के साथ-साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो के साथ, हम चौथी तिमाही में मजबूती से साल का समापन कर रहे हैं और उम्मीद है कि आगे भी बिक्री बढ़ेगी।”

ऑटोमेकर ने गुवाहाटी में उत्तर-पूर्व क्षेत्र में अपने सबसे बड़े लग्जरी यूज्ड कार शोरूम का उद्घाटन किया, इसके बाद मैंगलोर में एक नई सुविधा शुरू की।

वर्तमान में भारत के प्रमुख केंद्रों में 26 सुविधाओं के साथ, ब्रांड प्री-ओन्ड लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस नेटवर्क का और विस्तार करने की योजना बना रहा है।

ढिल्लों ने कहा, “हम भारतीय लग्जरी कार बाजार की दीर्घकालिक क्षमता के बारे में आशावादी बने हुए हैं और अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

नई ऑडी क्यू8 और ऑडी क्यू7 मॉडल के लॉन्च ने ब्रांड की ‘क्यू रेंज’ को मजबूत किया और लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में इसके नेतृत्व को बढ़ावा दिया, जिससे ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला।

उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू बाजार में लग्जरी कारों की बिक्री में जोरदार मांग देखी जा रही है।

नाइट फ्रैंक की लेटेस्ट संपत्ति रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2028 तक 30 मिलियन डॉलर से अधिक की कुल संपत्ति वाले लोगों की संख्या बढ़कर 19,908 हो जाएगी, जो कि 2023 में 13,263 थी।

–आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम

E-Magazine