एशियाई विकास बैंक ने 2023 के लिए चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 5.2% किया

एशियाई विकास बैंक ने 2023 के लिए चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 5.2% किया

बीजिंग, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। एशियाई विकास बैंक ने 13 दिसंबर को एशियाई विकास आउटलुक (एडीओ) दिसंबर 2023 रिपोर्ट जारी की, रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि 2023 में चीन की आर्थिक वृद्धि 5.2% तक पहुंच जाएगी, जो सितंबर में 4.9% के पूर्वानुमान से अधिक है।

रिपोर्ट में कहा गया कि घरेलू खपत और सार्वजनिक निवेश जैसे कारकों के कारण चीन की अर्थव्यवस्था ने तीसरी तिमाही में विकास की गति बनाए रखी। मजबूत घरेलू मांग ने चीन की आर्थिक वृद्धि को पहले की अपेक्षा अधिक तेजी से बढ़ा दिया है।

रिपोर्ट का अनुमान है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विकासशील अर्थव्यवस्थाएं 2023 में 4.9% से बढ़ेंगी, जो सितंबर के पूर्वानुमान से 0.2 प्रतिशत की वृद्धि है और 2024 में विकास दर 4.8% होगी।

इस वर्ष दक्षिण एशिया में 5.7%, पूर्वी एशिया में 4.7%, दक्षिण पूर्व एशिया में 4.3%, मध्य एशिया और काकेशस में 4.8% और प्रशांत द्वीप समूह में 3.5% की वृद्धि होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine