असलंका का शतक, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 280 रन का लक्ष्य दिया

असलंका का शतक, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 280 रन का लक्ष्य दिया

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के 38वें मैच में बांग्लादेश को जीत के लिए 280 रन का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका (108 रन) ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए।

सोमवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रहे 2023 क्रिकेट विश्व कप के मैच में पहले ही बाहर हो चुके बांग्लादेश के खिलाफ चरिथ असलंका के शतक के दम पर श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 279 रन बनाए।

शुरुआत में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। अच्छी शुरुआत करने के इरादे से उतरी श्रीलंका को शुरुआती ओवर में ही ओपनर कुसल परेरा के रूप में झटका लगा। हालांकि, खराब शुरुआत के बाद ओपनर पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने 41-41 रन बनाए। यहां से श्रीलंकाई पारी थोड़ी संभली।

लेकिन, एंजलो मैथ्यूज का ‘टाइम आउट’ होना टीम के लिए बड़ा झटका रहा, जिस पर काफी बवाल भी हुआ। अंतिम ओवरों में धनंजय डी सिल्वा (34 रन) की बदौलत श्रीलंका ने 279 रन का बनाए।

बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 3 विकेट लिए। शोरिफुल इस्लाम और कप्तान शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट लिए।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम

E-Magazine