संजय दत्त की फैन लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, सुभाष घई ने भी शेयर किया वीडियो

संजय दत्त की फैन लिस्ट में जुड़ा एक और नाम, सुभाष घई ने भी शेयर किया वीडियो

मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘खलनायक’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘साजन’ समेत कई फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फैन लिस्ट में एक और नाम शुमार हो गया है। राजद नेता तेज प्रताप यादव ने संजय दत्त की तारीफ की और उन्हें अपना पसंदीदा अभिनेता बताया।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात की।

उन्होंने पॉडकास्ट के दौरान कहा, “मुझे संजय दत्त पसंद हैं। उनका स्टाइल, एक्टिंग और डांसिंग सहित सबकुछ। डांस में भले ही वह अच्छे नहीं हों, लेकिन मुझे उनकी हर बात पसंद है।”

इस बीच फिल्ममेकर सुभाष घई ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें फिल्म ‘खलनायक’ के बारे में बात हो रही है।

फिल्ममेकर सुभाष घई ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्या ‘खलनायक’ अभी भी हिंदी सिनेमा के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है? मुझे अभी-अभी कहीं से एक क्लिप मिली है। इसे जरूर देखें। क्या ‘खलनायक’ कभी स्क्रीन पर वापस आएगी? कृपया इंतजार करें।”

दरअसल, फिल्म ‘खलनायक’ में माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में थे। जैकी श्रॉफ ने सब-इंस्पेक्टर राम का किरदार निभाया था।

फिल्म ‘खलनायक’ बेहतरीन कहानी के साथ-साथ अपने संगीत के लिए भी जानी जाती है। इस फिल्म के ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने को आज भी पसंद किया जाता है, जिसे अलका याग्निक और इला अरुण ने गाया था।

यह फिल्म 6 अगस्त 1993 को रिलीज हुई थी और वर्ष 1993 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी।

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे

E-Magazine