भुवनेश्वर, 5 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को जाजपुर जिले के पानीकोइली में शनिवार को सशस्त्र लुटेरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरकार ने उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री माझी ने पीड़ितों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।
सीएम ऑफिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कहा गया कि जाजपुर जिले के पानीकोइली में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सीएम माझी ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार घटना में घायल हुए लोगों के इलाज का खर्च वहन करेगी।
बता दें कि शनिवार दोपहर को जाजपुर जिले के पानीकोइली बाजार में स्थित एक आभूषण की दुकान में बाइक सवार तीन लुटेरे ने धावा बोल दिया था। दुकान के कर्मचारियों ने जब आभूषण लूटने के उनके प्रयास का विरोध करने की कोशिश की, तो हथियारबंद लुटेरों ने उन पर गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में सुनील रे और दीपक साहू नाम के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस वारदात के बाद आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को आते देखकर लुटेरे मौके से भाग रहे थे, तभी उनकी नजर पानीकोइली के सोती गांव के नीला माधब पंडा पर पड़ी, जो अपनी मोटरसाइकिल से दुकान के पास से गुजर रहे थे। लुटेरों ने उनकी बाइक छीनने की कोशिश की, लेकिन पंडा ने उनका विरोध किया, जिससे गुस्साए बदमाशों ने पंडा को मौके पर ही गोली मार दी।
गंभीर रूप से घायल रे और साहू को पहले पानीकोइली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जाजपुर के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जाजपुर डीएचएच में इलाज के दौरान रे की मौत हो गई।
इस बीच, स्थानीय लोगों ने दो लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की, जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा। दो स्थानीय लोगों की मौत के बाद मौके पर तनाव फैल गया।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पांच प्लाटून पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी लुटेरों को गुस्साई भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने फरार आरोपी लुटेरे और उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी