छुट्टी से लौटे अमिताभ बच्चन बोले, 'एकांत का आनंद अब काम के आनंद में बदल गया'

छुट्टी से लौटे अमिताभ बच्चन बोले, 'एकांत का आनंद अब काम के आनंद में बदल गया'

मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नए साल पर छुट्टियां मनाकर लौट आए हैं। उन्होंने इसकी तस्दीक अपने ब्लॉग के जरिए दी है।

ब्लॉग में बड़े खूबसूरत अंदाज में उन्होंने कहा, एकांत में बिताया समय काफी आनंद भरा था और अब वो मेरे काम और रोजाना की दिनचर्या में बदल गया है।

महानायक ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “और इसलिए हम आज सुबह अपने घर के लिए निकल पड़े हैं, और एकांत का आनंद अब काम और दिनचर्या के आनंद में बदल गया है। दिनचर्या बुजुर्गों की विरासत बन गई है।”

3 जनवरी को अभिनेता ने उन महान हस्तियों को याद किया, जिन्हें देश ने 2024 में खो दिया है।

इस लिस्ट में उद्यमी रतन टाटा, तबला वादक जाकिर हुसैन, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल शामिल हैं।

उन्होंने कलाकार सतीश आचार्य द्वारा बनाए गए कार्टून को पोस्ट कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी।

कैप्शन में लिखा, “तस्वीर सब कुछ बयां कर देती है।”

पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “2024 में एक पारसी, एक मुस्लिम, एक सिख और एक हिंदू शख्सियत का निधन हो गया और पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।”

26 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में दिल्ली में उम्र संबंधी बीमारी की जटिलताओं के कारण निधन हो गया था।

इससे पहले 23 दिसंबर को, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की आयु में क्रोनिक किडनी रोग के कारण निधन हो गया।

टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय उद्योगपति रतन टाटा का अक्टूबर 2024 में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक और महत्वपूर्ण क्षति विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन के तौर पर हुई, जिनका 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अभिनय के मोर्चे पर सिने आइकन को हाल ही में प्रोजेक्ट “वेट्टयन” में देखा गया था, जहां उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती के साथ स्क्रीन साझा किया।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर

E-Magazine