बांग्लादेश में फंसे अपने नागरिकों को लेकर अमेरिका चिंतित, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

बांग्लादेश में फंसे अपने नागरिकों को लेकर अमेरिका चिंतित, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश में हर दिन बदलते परिदृश्य के बीच राजधानी ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की हिदायत दी है।

अमेरिकी दूतावास ने जारी एडवाइजरी में कहा, “वर्तमान स्थिति की अप्रत्याशित और अस्थिर प्रकृति, कानून प्रवर्तन की कमी और बढ़ती हिंसा की संभावना के कारण, अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी चाहिए। इसके साथ ही अमेरिका लौटने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।”

दूतावास ने बताया कि ढाका का मुख्य हवाई अड्डा, हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट खुला है और उड़ानें फिर से शुरू हो रही हैं। क्षेत्रीय हवाई अड्डे भी खुले हैं। वापस आने के इच्छुक अमेरिकी नागरिकों को ऑनलाइन या स्थानीय टिकट कार्यालयों के माध्यम से टिकट खरीदना चाहिए।

बांग्लादेश में जारी अराजकता और हिंसा के बीच लगातार वहां से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। सभी देश वहां मौजूद अपने नागरिकों को लेकर खासे चिंतित हैं।

नौकरियों में आरक्षण के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच 5 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भारत आ गईं। उनके इस्तीफे के तुरंत बाद कार्यालय में आग लगा दी गई। अगले दिन मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे फिर से हमला किया गया।

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उनके इस्तीफे के बाद हिंसा प्रभावित सतखीरा में कम से कम 10 लोग मारे गए और कोमिल्ला में भीड़ के हमलों में 11 अन्य लोगों की जान गई थी। हिंसा फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही। देश भर में 20 अवामी लीग नेताओं समेत 29 लोगों के शव मिले हैं।

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे

E-Magazine