अजय देवगन ने सात लाख रुपये प्रति माह किराए पर दिया अपना मुंबई ऑफिस

अजय देवगन ने सात लाख रुपये प्रति माह किराए पर दिया अपना मुंबई ऑफिस

मुंबई 3 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी इलाके में अपना व्यावसायिक कार्यालय सात लाख रुपये मासिक किराए पर लीज पर दिया है। यह जानकारी एक रियल एस्टेट पोर्टल द्वारा किए गए लेनदेन से सामने आई है।

इस महीने औपचारिक रूप से हुए ‘लीव एंड लाइसेंस’ समझौते पर 1.12 लाख रुपए का स्टांप शुल्क लगा।

देवगन का कार्यालय लोटस डेवलपर्स द्वारा विकसित सिग्नेचर टॉवर में स्थित है।

यह परियोजना मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक प्रमुख स्थान ओशिवारा में वीरा देसाई रोड पर स्थित है।

यह प्रमुख राजमार्गों, मेट्रो स्टेशन के नजदीक है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कुछ ही दूरी पर है।

एक रियल एस्टेट पोर्टल ने बताया कि लीज पर दी गई संपत्ति 3,455 वर्ग फीट में फैली हुई है और इसमें तीन कार पार्किंग स्थान शामिल हैं। 30 लाख रुपये की जमा राशि के साथ सुरक्षित यह समझौता 60 महीने की लीज के लिए है।

देवगन और उनकी पत्नी काजोल एक ही प्रोजेक्ट में कई प्रॉपर्टी के मालिक हैं। अमिताभ बच्चन, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज ने सिग्नेचर टॉवर में कमर्शियल स्पेस में निवेश किया है।

देवगन भारत के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्‍तार से सम्मानित किया गया है।

‘कंपनी’, ‘ओमकारा’, ‘सिंघम’, ‘दृश्यम’ और ‘तान्हाजी’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने भारतीय सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी है।

हाल ही में उन्होंने ‘भुज’ और ‘मैदान’ में शानदार भूमिकाओं से अपने फैंस का दिल जीत लिया था।

अभिनेता के पास कई प्रोजेक्ट भी हैं। इनमें ‘सिंघम अगेन’, ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ शामिल हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

E-Magazine