मुंबई, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे ने शो के सीक्वेंस के लिए एक बच्चे की तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया है। अभिनेत्री ने बताया कि ट्रैक में प्रामाणिकता कैसे लाई जाए, इसको लेकर वह ‘सदमा’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्मों से सीख रही हैं।
हाल ही में दर्शकों ने लक्ष्मी (ऐश्वर्या) और ऋषि (रोहित सुचांती) को एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होते देखा, जिसके बाद सभी ने लक्ष्मी के व्यवहार में बदलाव देखा।
वह सात साल के बच्चे की तरह व्यवहार करने लगी है, जिससे सभी सदमे में हैं। इस कठिन समय में ऋषि ने लक्ष्मी का हर कदम पर ख्याल रखते हुए उनका भरपूर समर्थन किया है।
शो ने हर किसी को बांधे रखा है। इस बच्चे जैसे किरदार को निभाने के लिए ऐश्वर्या भी अतिरिक्त प्रयास कर रही हैं।
इस बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या ने कहा, “जब मुझे मेरे किरदार में इस बड़े बदलाव के बारे में बताया गया, तो मुझे तुरंत श्रीदेवी मैम की फिल्म ‘सदमा’ की याद आ गई, खासकर हमारी रचनात्मक टीम ने भी यही संदर्भ दिया था। मैंने नई प्रेरणा के लिए वह फिल्म दोबारा देखी।”
उन्होंने साझा किया, “हालांकि, मैं कुछ नया करने के लिए काफी उत्साहित थी, लेकिन टीवी शो के लिए हर दिन ऐसा करना काफी चुनौतीपूर्ण है। मैंने इस किरदार के लिए अच्छी तैयारी करने का फैसला किया और यहां तक कि ‘बर्फी’ भी देखी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा के किरदार झिलमिल की शारीरिक भाषा भी एक बच्चे की तरह है।”
ऐश्वर्या ने आगे कहा, “यहां तक कि मेरे निर्देशक भी बहुत मददगार रहे हैं। वह हर दृश्य में मेरा मार्गदर्शन करते हैं और एक बच्चे की तरह अभिनय करने और उसके साथ आगे बढ़ने के बीच की रेखा खींचने में मेरी मदद करते हैं।”
अभिनेत्री ने कहा, ”यह ट्रैक हमारे शो के लिए ताजी हवा के झोंके की तरह है और मैं वास्तव में टेलीविजन पर कुछ अलग करने का अवसर पाकर भाग्यशाली हूं जो हाल के दिनों में किसी ने नहीं किया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी हमें खूब प्यार देंगे।”
यह शो जी टीवी पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम