जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम विस्फोट की धमकी, अलर्ट पर प्रशासन, तलाशी जारी

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम विस्फोट की धमकी, अलर्ट पर प्रशासन, तलाशी जारी

जयपुर, 12 मई (आईएएनएस)। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सीआईएसएफ के जवान एयरपोर्ट की तलाशी ले रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए धमकी दी गई है। धमकी के बाद हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट पर लोगों में दहशत का माहौल है। सीआईएसएफ और सुरक्षा स्क्वॉड की टीम हर जगह की तलाशी ले रही है।

इससे पहले 3 मई को भी बम धमाके की धमकी दी गई थी। इस मामले में मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। आरोपी ने पूर्व में भी 4 बार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी ने पूछताछ के क्रम में बताया था कि वह केवल सुरक्षा एजेंसियों को परेशान करने के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा करता था।

–आईएएनएस

पीएसके/एबीएम

E-Magazine