अभिनेत्री अनुष्का सेन ने शेयर की अपनी दक्षिण कोरिया यात्रा की तस्‍वीरें

अभिनेत्री अनुष्का सेन ने शेयर की अपनी दक्षिण कोरिया यात्रा की तस्‍वीरें

मुंबई, 10 सितंबर (आईएएनएस)। मशहूर अदाकारा अनुष्का सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी दक्षिण कोरिया की यात्रा की कई तस्‍वीरें शेयर कर सनसनी मचा दी। लोग उनकी तस्‍वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।

इससे पहले भी वह इसी साल अप्रैल में साउथ कोरिया के बुसान में छुट्टियां मना चुकी हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फ्लाइट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 94 लाख फॉलोअर्स हैं, जो अभिनेत्री की तस्‍वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

इन तस्वीरों में वह ग्रे रंग का को-ऑर्ड सेट पहने हुए नजर आ रही हैं और उसके साथ उन्होंने सफेद और गुलाबी रंग के स्नीकर्स पहनें हैं।

इसके अलावा एक अन्य तस्‍वीर में अभिनेत्री एयरपोर्ट लाउंज में पोज देती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने खाने और फ्लाइट की सीट पर बैठे होने की भी की तस्वीरें शेयर कीं।

इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया, “अंदाजा लगाओ मैं अब कहां हूं! हिंट गाने में है”। इसके बाद उन्होंने साउथ कोरियन सिंगर और सॉन्ग राइटर जंगकुक का ‘स्टिल विद यू’ गाना शेयर किया।

बता दें, अनुष्का ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में ज़ी टीवी के शो ‘यहाँ मैं घर घर खेली’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद उन्होंने पौराणिक धारावाहिक ‘देवों के देव…महादेव’ में बाल पार्वती की भूमिका भी निभाई थी।

उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि सोनी सब पर प्रसारित होने वाले बच्चों के शो ‘बालवीर’ में मेहर के किरदार से मिली। इसके अलावा अनुष्का ने ‘खूब लड़ी मर्दानी-झांसी की रानी’ में मणिकर्णिका की भूमिका भी निभाई थी। उन्होंने ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी भाग लिया, जिसमें अर्जुन बिजलानी सीजन के विजेता बने।

रुपहले पर्दे की बात करें तो अनुष्का ने ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ और ‘एम आई नेक्स्ट’ जैसी फिल्मों में काम के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ ‘दिल दोस्ती दुविधा’ में देखा गया था, जिसमें अनुष्का ने असमारा की भूमिका निभाई थी। डेबी राव द्वारा निर्देशित और जहां आरा भार्गव और सीमा मोहपात्रा द्वारा निर्मित इस शो में शिशिर शर्मा, महेश ठाकुर और प्रियांशु चटर्जी भी हैं। अभी यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

E-Magazine