चीन में पारिस्थितिकी और पर्यावरण संहिता के संकलन कार्य में सक्रियता

चीन में पारिस्थितिकी और पर्यावरण संहिता के संकलन कार्य में सक्रियता

बीजिंग, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) की स्थायी समिति की कानूनी मामलों की समिति के प्रवक्ता त्सांग थ्येवेइ ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वर्तमान में, एनपीसी स्थायी समिति सक्रिय रूप से पारिस्थितिकी और पर्यावरण संहिता के संकलन का लगातार और व्यवस्थित रूप से अध्ययन और प्रचार कर रही है।

इस साल सितंबर में सामने आई 14वीं एनपीसी स्थायी समिति की विधायी योजना स्पष्ट रूप से पारिस्थितिकी और पर्यावरण संहिता के संकलन के सक्रिय अध्ययन और प्रचार पर जोर देती है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां स्थितियां अनुकूल हैं।

त्सांग थ्येवेइ ने कहा है कि यह एक कठिन विधायी कार्य और व्यवस्थित परियोजना है। पारिस्थितिकी पर्यावरण संहिता को संकलित करने का कार्य जटिल और व्यवस्थित है।

इसमें नए कानून बनाने से कहीं अधिक शामिल है, इसका उद्देश्य व्यवस्थितता, अखंडता, सुसंगतता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा पारिस्थितिक और पर्यावरणीय कानूनी प्रणाली मानदंडों को एकीकृत, संशोधित और उन्नत करना है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

E-Magazine