अमित शाह के बयान पर 'आप' प्रवक्ता का पलटवार, कहा – 'दिल्ली में आपदा भाजपा पर'

अमित शाह के बयान पर 'आप' प्रवक्ता का पलटवार, कहा – 'दिल्ली में आपदा भाजपा पर'

नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली को 5 फरवरी को “आपदा मुक्त करने” के बयान पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इसे उनका “अहंकार” बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ही तय करेगी कि आम आदमी पार्टी जीतेगी या कोई अन्य पार्टी।

प्रियंका कक्कड़ ने आईएएनएस से कहा कि यह “गृह मंत्री अमित शाह का अहंकार” बोल रहा है। असल में दिल्ली में आपदा भाजपा पर है, जो अभी तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा भी नहीं बता पाई है। भाजपा के नेता गाली-गलौज कर रहे हैं और इस बीच खबरें आ रही हैं कि भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने जा रही है, जो पूरी तरह से असंवेदनशील और नकारात्मक है।

प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को “आपदा” बताते हुए कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में असली संकट कानून-व्यवस्था का है और इस पर भाजपा की सरकार को दोषी ठहराया।

बता दें कि दिल्ली में शनिवार को झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के झुग्गीवासी अब अरविंद केजरीवाल को उनके झूठे वादों का जवाब देने जा रहे हैं। उन्होंने 5 फरवरी को दिल्ली को “आपदा से मुक्ति का दिन” बताते हुए कहा कि इस दिन दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा। अमित शाह ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली को नरक बना दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर सत्ता में आए, वे अब इतने भ्रष्ट हो गए हैं कि उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार पिछले 10 साल से संकट का सामना कर रही है, जबकि पूरे देश में विकास हुआ है, दिल्ली वहीं की वहीं रह गई है। शाह ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के लोग अब कह रहे हैं कि केजरीवाल को वोट न दें, क्योंकि वे झूठे, विश्वासघाती और भ्रष्ट हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

E-Magazine