मुंबई, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। मशहूर सितार वादक, निर्माता, संगीतकार और ग्रैमी अवॉर्ड्स में 9 बार नॉमिनेशन पा चुकीं अनुष्का शंकर को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से मानद उपाधि मिलेगी। उन्होंने इसे अपने करियर का बेहद अहम पल बताया।
अनुष्का ‘भारत रत्न’ से सम्मानित सितार वादक पंडित रविशंकर की बेटी हैं।
म्यूजिक इंडस्ट्री में अनुष्का की उत्कृष्ट उपलब्धियों के चलते उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है, जो संगीत के क्षेत्र में उनके गहरे प्रभाव और उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
अनुष्का ने कहा, “यह वास्तव में मेरे करियर का बेहद अहम और सुखद पल है, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का सम्मान मिलेगा। मानद उपाधि प्रदान करने के लिए मैं ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की बहुत आभारी हूं।”
उन्होंने कहा, ”मैं अपने उन सभी पूर्व शिक्षकों के प्रति भी आभारी महसूस करती हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पिता के मार्गदर्शन में संगीत की सबसे अनमोल शिक्षा मिली और 13 साल की उम्र के बाद अपने करियर में अपनी मां से कोचिंग और समर्थन मिला। यह सब उन्हीं की देन है।”
अनुष्का को 19 जून को विश्वविद्यालय के वार्षिक एनकेनिया शैक्षणिक समारोह में डिग्री प्रदान की जाएगी।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी