कन्नौज सीट से BJP प्रत्याशी सुब्रत पाठक आज दाखिल करेंगे नामांकन

कन्नौज सीट से BJP प्रत्याशी सुब्रत पाठक आज दाखिल करेंगे नामांकन

कन्नौज लोकसभा सीट से आज सुब्रत पाठक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। वह आज दोपहर 12ः00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। वहीं, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपराह्न 12 बजे कन्नौज लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टियों द्वारा इस नामांकन की तैयारियां की जा रही है।

बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों पर जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को प्रत्याशी बनाया है। आज वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जिले में 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 25 अप्रैल तक ही नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 22 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने नामांकन दाखिल किया था। आज अखिलेश यादव भी सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।

कन्नौज लोकसभा सीट से दिलचस्प हुआ मुकाबला
कन्नौज लोकसभा सीट से अब चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक ने बुधवार को निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। उनका मुकाबला अब अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक से होगा।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने इसके लिए मुहर लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी एक मई को इसके लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए वह आज यानी गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

E-Magazine