गोवा में अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोप में तीन गिरफ्तार

गोवा में अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोप में तीन गिरफ्तार

पणजी, 5 मार्च (आईएएनएस)। गोवा पुलिस ने मंगलवार को उत्तरी जिले में अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पोरवोरिम के पुलिस इंस्पेक्टर पी.आई राहुल परब ने आईएएनएस को बताया, ”सट्टेबाजी के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने उत्तरी जिले में बर्देज तालुका के गांव साल्वाडोर डो मुनरो में छापेमारी की।”

उन्होंने कहा, “बंगले में तलाशी ली गई। इस दौरान आरोपी व्यक्तियों के पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाईफाई राउटर और अन्य सामान जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 1.7 लाख रुपए है।”

पुलिस ने बताया, ”आरोपी व्यक्तियों की पहचान खलजीत सिंह (34), नितेश कुमार (20) और राहुल चौहान (27) के रूप में की गई है। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं।”

पुलिस ने आगे बताया कि गोवा दमन और दीव सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

–आईएएनएस

एफजेड/एबीएम

E-Magazine