भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी हो रही लगातार मजबूत : जयशंकर

भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी हो रही लगातार मजबूत : जयशंकर

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है।

इससे पहले, जयशंकर ने दिल्ली में फ्रांस की सेक्रेटरी जनरल ऐनी-मैरी डेस्कोट्स से मुलाकात की जो भारत दौरे पर हैं।

एक्स पर एक पोस्ट में मंत्री ने कहा, “आज सुबह फ्रांस की सेक्रेटरी जनरल ऐनी-मैरी डेस्कोट्स का स्वागत कर अच्छा लगा। हमारी रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। विश्वास है कि विदेश कार्यालय परामर्श और रणनीतिक अंतरिक्ष वार्ता इसकी गति को और बढ़ाएगी।”

1998 में एक रणनीतिक साझेदारी की शुरूआत के साथ, भारत-फ्रांस संबंध शिक्षा से लेकर व्यापार और रक्षा तक विभिन्न क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग के साथ बड़ी छलांग लगा रहा है।

फ्रांसीस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2018 के बाद इस साल गणतंत्र दिवस पर भारत की अपनी तीसरी यात्रा की। इस दौरान रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और साइबर डिफेंस में सहयोग बढ़ाने के मकसद से एक व्यापक रक्षा औद्योगिक रोडमैप पर चर्चा की गई थी।

इसके अलावा, उपग्रह प्रक्षेपण में सहयोग बढ़ाने और अंतरिक्ष अन्वेषण पहल को आगे बढ़ाने के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और फ्रांस के एरियनस्पेस के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

2026 को “भारत फ्रांस नवाचार वर्ष” के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया गया है।

पिछले महीने, मुंबई में फ्रांसीसी महावाणिज्य दूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह “फ्रांस के मित्र हैं। उन्होंने विभिन्न अवसरों पर इसे साबित किया है। राष्ट्रपति मैक्रों के साथ उनके संबंध बहुत मजबूत हैं”।

–आईएएनएस

एसकेपी/

E-Magazine