SL vs AFG 3rd T20I: क्लीन स्वीप करने से चूकी श्रीलंकाई टीम

SL vs AFG 3rd T20I: क्लीन स्वीप करने से चूकी श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (SL vs AFG 3rd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का निर्णायक मुकाबला 21 फरवरी को खेला गया। दांबुला में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 3 रन से मात दी और अपनी लाज बचाई, जबकि श्रीलंकाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। आखिरी मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बैटिंग करते 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।

इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह अफगानिस्तान की टीम ने निर्णायक मैच जीतकर अपनी साख बचाई।

SL vs AFG 3rd T20I: अफगानिस्तान ने आखिर टी20I में श्रीलंका को 3 रन से हराया

दरअसल, श्रीलंकाई टीम को आखिरी मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए।

रहमानउल्लाह गुरबाज ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। कप्तान इब्राहिम जादरान ने 9 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए। अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 23 गेंदों का सामना 31 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 16 रन की नाबाद पारी खेली।

इसके जवाब में 210 रन का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर आउट हुए। कुसल परेरा शून्य पर आउट हुए। इसके बाद पथुम निसंका ने टीम की पारी को संभाला और 30 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कप्तान वानिंदु हसरंगा ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए। कामिंडु मेंडिस ने 39 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जमाए।

E-Magazine