यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा आज से शुरू…

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा आज से शुरू…

लखनऊ- यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है. पहली पाली सुबह 8.30 बजे से शुरु हुई है.परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है.यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं में 55 लाख स्टूडेंट्स का एग्जाम है.

संभल जिले में 77 परीक्षा केंद्र बनाये गए है.यहां कुल 50,578 परीक्षार्थी हाईस्कूल,इंटर की परीक्षाएं देंगे. संभल जिले को 14 सेक्टरों में बांटा गया है.

वहीं कुशीनगर में परीक्षा को लेकर जिले में 150 सेंटर बनाए गए हैं.150 केंद्र व्यस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात हैं. 6 जोनल,29 सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की निगरानी करेंगे. नकल विहीन परीक्षा के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. कंट्रोल रूम में लगे CCTV से परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी. किसी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी.

बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक संपन्न करवाए जाएंगे. एग्जाम दो शिफ्ट में करवाए जा रहे है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएंगी.

E-Magazine