मुंबई, 21 फरवरी (आईएएनएस)। वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ में अभिनय करने वाले भुवन बाम ने 2024 में फिट रहने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। भुवन बाम भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक में गिने जाते हैं।
वह फिटनेस एक्सपर्ट प्रणित शिलिमकर से ट्रेनिंग ले रहे हैं। वह यह साल अपनी फिटनेस और कंटेंट राइटिंग को देंगे।
अभिनेता ने कहा, “इस साल, स्वस्थ और फिट रहना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेरा मानना है कि एक मजबूत शरीर एक मजबूत दिमाग को जन्म देता है, और मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं।”
पिछले महीने भुवन ने राष्ट्रीय राजधानी के पॉश ग्रेटर कैलाश इलाके में 11 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा था।
सूत्रों के मुताबिक, मशहूर यूट्यूबर ने अपने साउथ दिल्ली वाले घर के लिए करीब 77 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम