यूपी का भविष्य शराब पीकर…राहुल गांधी के इस बयान पर भड़की स्मृति ईरानी

यूपी का भविष्य शराब पीकर…राहुल गांधी के इस बयान पर भड़की स्मृति ईरानी

राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बयान दिया। जिसमें राहुल ने वाराणसी में अपनी यात्रा के दौरान के एक वाकये को बताया। उन्होने कहा कि मैं वाराणसी गया और मैंने देखा की रात को बाजा बज रहा है। वहां पर शराब पिए सड़क पर लेटे हुए लोग बाजा बजा रहे हैं। उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है। दूसरी तरफ राम मंदिर है जिसमें पीएम मोदी दिखेंगे, अंबानी दिखेंगे… आपको हिंदुस्तान के सभी अरबपति दिखेंगे लेकिन एक भी पिछड़ा या दलित व्यक्ति नहीं दिखेगा।

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “किस भ्रम की स्थिति में राहुल गांधी घूम रहे है ये मैं नहीं जानती लेकिन उन्हें कोई अधिकार नहीं कि काशी, काशीवासियों और यूपी के नौजवानों का अपमान करे। उत्तर प्रदेश की युवा पीढ़ी मेहनती है, उनसे हम माफी की अपेक्षा नहीं करते हैं माफी वो मांगता है जिसमें शर्म हो और संस्कार हो जो कि राहुल गांधी में नहीं है, राहुल गांधी के मन में उत्तर प्रदेश के लिए विषभरा है ये उनके टिप्पणी से पता चलता है।”

E-Magazine