Two-Wheeler सेगमेंट में इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक

Two-Wheeler सेगमेंट में इस स्कूटर के दीवाने हुए ग्राहक

देश का दोपहिया सेगमेंट हमेशा ही लोगों के बीच डिमांड में रहता है। इस सेगमेंट में आने वाले व्हीकल्स को ग्राहकों के द्वारा खूब तरजीह दी जाती है। अब जनवरी माह में एक स्कूटर की जमकर खरीदारी की गई है। इस स्कूटर की बिक्री में साल-दर-साल के हिसाब से 33. 66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

जमकर हुई Honda Activa की खरीददारी

जिस स्कूटर को ग्राहकों के द्वारा जमकर पंसद किया गया है वह Honda Activa है। जिसकी जनवरी 2024 में 1.73 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। साल-दर-साल के हिसाब से इसे देखा जाए तो निर्माता ने इसकी बिक्री में 33.66 की अच्छी वृद्धि दर्ज की है।

पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान होंडा ने भारतीय दोपहिया बाजार में 1.30 लाख स्कूटर की बिक्री की थी। लेकिन इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 1.73 लाख के भी पार पहुंच गया है। यानी करीब 43 हजार स्कूटर की अधिक बिक्री हुई है।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इस स्कूटर का जलवा

वहीं, टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे अधिक बिक्री वाले स्कूटर की बात करें तो वह जनवरी 2024 में Ola S1 रहा है। रिटेल सेल के मामले में 76.73 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। इस अवधि में ओला इलेक्ट्रिक ने 32,252 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में ये 18,353 यूनिट्स थीं।

अन्य स्कूटर की स्थिति

स्कूटर जनवरी 2024 जनवरी 2023
होंडा एक्टिवा 1,73,760 1,30001
टीवीएस जुपिटर 74,225 54,484
सुजुकी एक्सेस 55,386 45,597
ओला एस1 (रिटेल) 32,252 18,353
E-Magazine