वरुण तेज-स्टारर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे सलमान खान, राम चरण

वरुण तेज-स्टारर 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे सलमान खान, राम चरण

मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। वरुण तेज और मानुषी छिल्लर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ को लेकर बेेहद उत्‍साहित हैं। फिल्‍म का ट्रेलर जल्‍द ही सामने आने वाला है जिसे सलमान खान और राम चरण लॉन्च करेंगे।

‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के तेलुगु ट्रेलर को ‘आरआरआर’ स्टार राम चरण लॉन्च करेंगे, जबकि इसके हिंदी ट्रेलर को बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान डिजिटली लॉन्च करेंगे।

‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ एक भारतीय ऐतिहासिक एक्शन थ्रिलर है। फिल्‍म का निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा ने किया है। यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म है। देशभक्ति-थ्रिलर में कई तरह के एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।

यह फिल्म सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, संदीप मुड्डा की रेनेसां पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है।

‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ हदा, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार द्वारा लिखी गई है। यह 1 मार्च को तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे

E-Magazine