लंदन, 19 फरवरी (आईएएनएस)। टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर के पेशेवर करियर के अंतिम 12 दिनों पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्म निर्माता आसिफ कपाड़िया को हरी झंडी दे दी है।
वेराइटी के हवाले से प्राइम वीडियो ने एक बयान में कहा, ”फेडरर के प्रतिद्वंद्वियों और दोस्तों, विशेष रूप से राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के साक्षात्कारों से सजी यह डॉक्यूमेंट्री फेडरर को उनके सबसे कमजोर और स्पष्टवादी रूप में दर्शाती है, जब उन्होंने एक खेल और उन प्रशंसकों को अलविदा कहा जिन्होंने पिछले दो दशकों से उनके जीवन को अर्थ दिया।”
कपाड़िया अपनी मशहूर एमी वाइनहाउस डॉक्यूमेंट्री ‘एमी’ (2015) के लिए ऑस्कर और बाफ्टा विजेता हैं।उनकी पहली फिल्म, ‘द वॉरियर’ (2001) में इरफान खान ने राजस्थान के एक योद्धा की भूमिका निभाई थी।
इसे तीन बार बाफ्टा के लिए नामांकित किया गया और इसने दो पुरस्कार जीते, जिससे कपाड़िया को एक युवा फिल्म निर्माता के रुप में पहचान मिली। उन्होंने इरफान को अभिनेता बनने के अपने सपने को नहीं छोड़ने के लिए मना लिया। दिलचस्प बात यह है कि कपाड़िया के प्रोडक्शन हाउस लाफकाडिया का नाम ‘द वॉरियर’ में इरफान के किरदार के नाम पर रखा गया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे