गुरुग्राम : एमबीबीएस अभ्यर्थी को ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार

गुरुग्राम : एमबीबीएस अभ्यर्थी को ठगने के आरोप में दो गिरफ्तार

गुरुग्राम, 19 फरवरी (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने पश्चिम बंगाल में मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से कथित तौर पर 42 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि तीन लोगों ने एडमिशन के नाम पर उससे 42 लाख रुपये की ठगी की है।

पीड़ित की पहचान बिहार के किशोर कुमार ठाकुर, अजीत सिंह और उनके एक सहयोगी के रूप में पहचाने गए संदिग्धों से गुरुग्राम के सेक्टर-49 में ‘संकल्प एनलाइटनमेंट सर्विसेज’ नामक उनके कार्यालय में हुई।

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि वह तीसरे आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, “क्राइम ब्रांच यूनिट सेक्टर-39 ने बिहार के पटना से संदिग्धों को पकड़ा। उनके पास से दो मोबाइल फोन और 6.70 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।”

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-50 पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

–आईएएनएस

एसजीके/

E-Magazine