चीन के स्व-निर्मित यात्री विमान सी-919 की सिंगापुर में रिहर्सल उड़ान

चीन के स्व-निर्मित यात्री विमान सी-919 की सिंगापुर में रिहर्सल उड़ान

बीजिंग, 19 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के स्व-निर्मित बड़े आकार वाले यात्री विमान सी-919 ने सिंगापुर एयर शो के उद्घाटन से पहले एक पूर्वावलोकन उड़ान का आयोजन किया।

यह उड़ान सिंगापुर चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास के हवाई क्षेत्र में हुई, प्रदर्शनी में उसी प्रकार के अन्य विमानों की पूर्वावलोकन उड़ानों की तुलना में, सी-919 की उड़ान का समय अधिक था। एयर शो मीडिया सम्मेलन में, सी-919 ने बहुत ध्यान आकर्षित किया और मीडिया द्वारा इसका बार-बार उल्लेख किया गया।

बता दें कि सिंगापुर एयर शो 20 से 25 फरवरी तक सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा, जबकि सी-919 पहली बार विदेश में एयर शो में भाग लेगा। एयर शो के आयोजकों के अनुसार, प्रदर्शनी में 50 देशों और क्षेत्रों की हजारों कंपनियों और संस्थानों के भाग लेने की उम्मीद है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine