मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री इला अरुण का मानना है कि भारत की हर महिला में आर्या जैसा साहस होता है।
अभिनेत्री वर्तमान में क्राइम थ्रिलर ड्रामा ‘आर्या: अंतिम वार’ में नलिनी के रूप में नजर आ रही हैं।
इस शो की सुर्खियां अभिनेत्री सुष्मिता सेन हैं, जो आर्या सरीन का मुख्य किरदार निभा रही हैं।
इला ने कहा, ”शो में आर्या के पास हर संघर्ष से लड़ने की ताकत है और यह मैंने आर्या से सीखा है। इससे मुझे ताकत मिली कि मैं अपनी बेटी के लिए कैसे मजबूत बनूं। जब परिवार चलाने का सवाल हो तो भारत की हर महिला आर्या है।”
इला ने कहा, “अगर उनके परिवार के साथ कुछ अन्याय हो रहा है, तो वह सड़कों पर आएंगी और लड़ेंगी, अगर उसका घर टूट जाता है, तो वह उसे बनाने की कोशिश करती है।”
इला ने आगे कहा कि आर्या हमेशा उनके दिल में रहेगी।
उन्होंने कहा, “मैं राम माधवानी, उनकी यूनिट और सुष्मिता के साथ बार-बार काम करना चाहती हूं।”
‘आर्या: अंतिम वार’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही है।
–आईएएनएस
एमकेएस/सीबीटी