मुंबई, 17 फरवरी (आईएएनएस)। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। एक्ट्रेस अपने प्रेमी, रेस्तरां मालिक अपूर्वा पडगांवकर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, ‘कल से शादी चालू’।
दिव्या ने इंस्टाग्राम पर अपने घर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘व्हाट ए मेस’ की ट्यून भी शामिल थी। दिव्या 20 फरवरी को अपूर्वा के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। अपूर्वा मुंबई में कई रेस्तरां के मालिक हैं।
दिव्या ने वेलेंटाइन डे पर अपूर्वा के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी और अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया था।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “हमारे लिए हर दिन वेलेंटाइन है। फरवरी हमारे लिए सबसे खास महीना होगा। 20 फरवरी 2024 को हम हमेशा के लिए पति-पत्नी बन जाएंगे।”
इससे पहले, वेबसाइट वेडिंग सूत्र ने उनके प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें दिव्या को ऑरेंज कलर की एथनिक ड्रेस पहने देख गया था, जबकि अपूर्वा ने लाल कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम