प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री अंजना भौमिक का 79 वर्ष की आयु में निधन

प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री अंजना भौमिक का 79 वर्ष की आयु में निधन

कोलकाता, 17 फरवरी (आईएएनएस)। गुजरे जमाने की प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री अंजना भौमिक (79), जिन्हें 1968 की हिट फिल्म ‘चौरंगी’ में ‘सुजाता मित्रा’ के किरदार के लिए आलोचकों की भरपूर प्रशंसा मिली थी, का शनिवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया।

उनके परिवार में दो बेटियां नीलांजना सेनगुप्ता और चंदना शर्मा हैं। नीलांजना ने लोकप्रिय अभिनेता जिशु सेनगुप्ता से शादी की है।

अभिनेत्री के परिवार के सदस्यों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि भौमिक पिछले कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों के कारण शहर के एक अस्पताल में भर्ती थीं।

कई आलोचकों का मानना है कि अपनी अभिनय प्रतिभा के बावजूद, भौमिक उस लोकप्रियता की ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाईं जिसकी वह हकदार थीं, क्योंकि उनके समय में सुचित्रा सेन, साबित्री चट्टोपाध्याय और सुप्रिया देवी जैसी अन्य प्रमुख अभिनेत्रियों की मौजूदगी थी।

हालाँकि, जिन फिल्मों में वह मुख्य भूमिकाओं में नज़र आईं, उन्होंने अपनी स्वाभाविक अभिनय प्रतिभा के कारण दर्शकों का दिल जीत लिया और आलोचकों से प्रशंसा बटोरी।

‘चौरंगी’ के अलावा, भौमिक की मुख्य भूमिका वाली अन्य फिल्मों में उत्तम कुमार के साथ ‘नायिका संगबाद’, ‘थाना ठेके अश्ची’ और ‘महाश्वेता’ शामिल हैं।

उन्हें 2012 में पश्चिम बंगाल सरकार से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार मिला।

भौमिक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा: “मैं प्रशंसित अभिनेत्री अंजना भौमिक के निधन पर हार्दिक शोक व्यक्त करती हूं। उनका निधन बंगाली फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करती हूं।

–आईएएनएस

एकेजे/

E-Magazine